Punjab Election 2022: पंजाब में सीएम फेस बनाए जाने पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कहा
पंजाब में सीएम फेस बनाए जाने पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. यहां जानिए सीएम चन्नी का रिएक्शन.
![Punjab Election 2022: पंजाब में सीएम फेस बनाए जाने पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कहा Punjab Election 2022 Charanchit Singh Channi statement over announcement of CM face in Punjab Punjab Election 2022: पंजाब में सीएम फेस बनाए जाने पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/e0a257ea9f813e5f36cc4747ca00bbb7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर जारी अटकलों पर आज राहुल गांधी ने विराम लगा दिया. राहुल गांधी ने पंजाब चुनाव में कांग्रेस के सीएम चेहरे की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री चरणचीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगा दी. इसी के साथ ही अटकलों पर विराम लग गया. वहीं पंजाब में सीएम चेहरे के रूप में अपने नाम की घोषणा के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणचीत सिंह चन्नी ने खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस हाईकमान और जनता का आभार जताया है.
उन्होंने ट्वीट किया '' मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. जैसा कि आपने हमें पिछले 111 दिनों में पंजाब को आगे ले जाने के लिए इतनी मेहनत करते देखा है, मैं आपको पंजाब और पंजाबियों को नए जोश और समर्पण के साथ प्रगति के पथ पर ले जाने का आश्वासन देता हूं.''
चरणजीत सिंह चन्नी ने कही ये बात
सीएम चेहरे के एलान के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए न सोऊंगा न सोने दूंगा. मैं सिर्फ माध्यम होउंगा, जो नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए करना चाहेंगे वो कर सकते हैं, जो सुनील जाखड़ करना चाहेंगे वे कर सकेंगे. हम सब मिलकर पंजाब को आगे ले जाएंगे.
बता दें कि सीएम पद के चेहरे की घोषणा करते हुए रविवार को राहुल गांधी ने कहा कि ये मेरा फैसला नहीं है, बल्कि ये पंजाब का फैसला है. पंजाब की जनता ने कहा कि उन्हें गरीबों की समस्याएं समझने वाला चेहरा चाहिए. सीएम पद की घोषणा के वक्त लुधियाना की वर्चुअल रैली में राहुल गांधी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :
Rahul Gandhi ने सुनाई Navjot Singh Sidhu को लेकर 40 साल पहले की कहानी, बोले- उन्हें भी नहीं याद होगा
Punjab Election 2022: पंजाब की इस सीट से दो भाई हैं आमने-सामने, जानिए क्यों दिलचस्प है ये लड़ाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)