Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भाई डॉक्टर मनोहर सिंह की वजह से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. मनोहर सिंह ने पंजाब की बस्सी पठाना सीट से दावेदारी पेश की है. इतना ही नहीं डॉक्टर मनोहर सिंह ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है.


डॉक्टर मनोहर सिंह ने हाल ही में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दिया है और उसके बाद राजनीति में कदम रखा है. मनोहर सिंह ने बस्सी पठाना में एक रैली में हिस्सा लिया और वहां से कांग्रेस के मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह पर जमकर हमला बोला. मनोहर सिंह का आरोप है कि गुरप्रीत सिंह ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है.


मनोहर सिंह ने पुलिस अधिकारियों पर भी विधायक गुरप्रीत सिंह के साथ मिले होने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''गुरप्रीत सिंह के कहने पर पुलिस अधिकारी मेरे समर्थकों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. जब में नंदपुर में सीनियर मेडिकल ऑफिसर था तो विधायक के कहने पर मेरा ट्रांसफर किया गया.''


गुरप्रीत सिंह ने बोला जवाबी हमला


मनोहर सिंह की इस रैली में कांग्रेस के किसी भी सीनियर नेता ने हिस्सा नहीं लिया. गुरप्रीत सिंह ने हालांकि मनोहर सिंह पर जवाबी हमला बोला और कहा कि वह एक डॉक्टर के तौर पर असफल रहे हैं. गुरप्रीत सिंह ने मुद्दा उठाया कि एक ही परिवार के दो सदस्यों को कांग्रेस पार्टी टिकट कैसे दे सकती है.


कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि अभी तक मनोहर सिंह की बस्सी पठाना से दावेदारी पेश करने पर कुछ नहीं कहा गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी जल्द ही इस मामले में कोई प्रतिक्रिया दे सकते हैं.


Amarinder Singh किसान आंदोलन के खत्म होने से खुश, पंजाब सरकार से जताई यह उम्मीद