Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर जमकर हमला बोला है. चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि वो चुनाव में आम आदमी पार्टी और अकाली दल का सूपड़ा साफ कर देंगे. 


चरणजीत चन्नी ने अपने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमरिंदर सिंह और बादल राज्य के हितों को नष्ट करना चाहते हैं. चन्नी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से उन राजनेताओं की पहचान करने के लिए कहा, जो उनका भावनात्मक रूप से पूरी तरह से शोषण करने पर तुले हुए हैं.


आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने राज्य में महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है. चन्नी ने कहा, "हम केजरीवाल को तथ्यों और आंकड़ों के साथ आने की चुनौती देते हैं कि उन्होंने दिल्ली में कितनी महिलाओं को यह राहत दी है."


अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे


इसी तरह, उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग काफी समझदार हैं और इस बार उनके झूठे वादों से उन्हें धोखा नहीं दिया जा सकेगा, क्योंकि वह और उनकी पार्टी गैर-प्रदर्शन के कारण पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं, जो इस तथ्य से स्पष्ट है कि 20 में से 11 आप विधायकों ने पहले ही अन्य राजनीतिक दलों के प्रति अपनी वफादारी दिखा दी है.


चरणजीत सिंह चन्नी ने केजरीवाल से यह भी बताने को कहा कि दिल्ली में कितने किसानों को कर्जमाफी या कृषि क्षेत्र में मुफ्त बिजली मिल रही है. चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के झूठे दावों का जवाब देते हुए उन्हें चुनौती दी कि वे लोगों को पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमतों के अलावा अपने राज्य में विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जा रही बिजली की दरों के बारे में बताएं, जो पंजाब की तुलना में कहीं अधिक है.


'महात्मा फुले समता पुरस्कार' से सम्मानित हुए सीएम भूपेश बघेल, ट्वीट कर दी ये प्रतिक्रिया