पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है. पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं अभी तक उन्होंने कई घोषणाएं कर चुके हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने हर साल एक लाख सरकारी नौकरियां और किसानों का बकाया बिल माफ करने का वादा कर चुके हैं. आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की संपत्ति कितनी हैं. 


चन्नी के पास कितनी संपत्ति है



  • साल 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें के अनुसार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के पास कुल 14 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति हैं.

  • इस शपथ पत्र के अनुसार उनके परिवार के अलग-अलग लोगों के खातों में कुल 42 लाख रुपये जमा है.

  • इसके अलावा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और उनकी पत्नी के नाम एक इनोवा और एक हुंडई कार है.

  • चरणजीत सिंह चन्नी 2012 और साल 2017 का चमकौर विधानसभा सीट चुनाव लड़ चुके हैं.

  • 2012 में दिए गए हलफनामें के मुताबिक  उनकी कुल संपत्ति 10 करोड़ 5 लाख थी. साल 2014-15 वित्त वर्ष के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने 31,51,963 रुपये का आईटीआर दाखिल किया था. 


चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी के नाम पर है घर



  • 2017 के हलफनामें के अनुसार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के पास 7 लाख और उनकी पत्नी के पास 35 लाख रुपये की ज्वैलरी है. इसके अलावा उनके पास मोहाली स्थित 9 करोड़ की जमीन और 2.5 करोड़ रुपये की एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है. चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये की कोठी है. 


चरणजीत सिंह चन्नी के विधायक भी हैं करोड़पति 



  • सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा पंजाब के अन्य कई विधायक भी करोड़पति हैं. कांग्रेस के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा की संपत्ति 3 करोड़ और ओम प्रकाश सोनी की संपत्ति 18 करोड़ रुपये है. वही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पास 45 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.   


यह भी पढ़ें


Punjab Election 2022: फ्री में आठ LPG सिलेंडर और हर महीने 2,000 अकाउंट में, जानिए पंजाब चुनाव में कांग्रेस ने और क्या-क्या वादे किए


Punjab Election: क्या नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया ये जवाब