Punjab Election 2022: सीएम चन्नी ने खेला ये चुनावी कार्ड, अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए जानें क्या कहा?
मोगा के बधनी कलां पहुंचे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो बाहर से आकर शासन करना चाहते हैं वो ये जान लें कि पंजाब सिर्फ पंजाबियों का ही है.
Punjab Election 2022: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में सियासत गरमाने लगी हैं. इसी कड़ी में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज यानि बुधवार को मोगा के बधनी कलां पहुंचे और वहां एक रैली को संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम चन्नी ने दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पंजाबी और बाहरी वाला कार्ड खेल दिया है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बाहरी लोग पंजाब पर शासन करना चाहते हैं, लेकिन पंजाब सिर्फ पंजाबियों का ही है.
बता दें कि सीएम चन्नी मोगा जिले के बधनी कलां में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो बाहर से आकर पंजाब पर शासन करना चाहते हैं. वो पंजाब की संस्कृति और जरूरतों के बारे में कुछ नहीं जानते. वो बस एक काले अंग्रेज की तरह हैं.
हमारी सरकार ने कई समझौतों को किया रद्द – चरणजीत सिंह चन्नी
वहीं सीएम चन्नी ने लोगों को बताया कि जनता को सस्ती दरों पर बिजली और पानी उपलब्ध कराने की पहल हमारी सरकार ने की थी. इसके साथ ही 1,500 करोड़ रुपये के बिजली बिल भी माफ कर दिए गए थे. बिजली का बढ़ता बिल राज्य के हर घर के लिए एक बहुत बड़ी परेशानी थी. लेकिन मैंने दरों में 3 रुपये प्रति यूनिट की कमी की है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि अकाली उच्च लागत पर सभी बिजली समझौते कर रहे थे. तब मैंने विधानसभा का सत्र बुलाया और उन सभी समझौतों को रद्द कर दिया.
ये भी पढ़ें-
UPPSC PCS Pre 2021 Result: यूपी पीसीएस प्री 2021 का रिजल्ट घोषित, 7688 अभ्यर्थी हुए सफल