Punjab Election 2022: पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने पेश किया 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड, बिजली बिल पर कही ये बात
Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने 100 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. इसमें उन्होंने जनता की बुनियादी जरूरतें पूरे करने का दावा किया है.
Punjab Election 2022: पंजाब में इस साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जनता को लुभाने और जनता के सामने खुद को बेहतर साबित करने का काम जारी है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को साल के पहले दिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ़ में अपने 100 दिनों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किए.
उन्होंने दावा किया कि पंजाब की जनता चन्नी सरकार के फ़ैसलों से काफी खुश है. प्रदेश में जनता हर तरफ चन्नी सरकार की सराहना कर रही है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर को 2500 रुपए भत्ता दिया. चन्नी सरकार कहना है लंबित मसलों को सुलझाया है. आम आदमी की मुश्किलें हल करने का काम किया है.
बिजली सस्ती की, लंबे-लंबे बिजली बिलों से छुटकारा दिलाया है. इस दौरान बकाया बिल माफ किए गये. लोगों के पानी के बिलों में राहत दी गई है. पंजाब के लोगों को नौकरियों में सुरक्षा प्रदान करते हुए पंजाबी होने को अनिवार्य किया है ताकि उनका हक कोई और नहीं मार सके. सीएम चन्नी ने कहा कि यहां रेत की कीमत 22 रुपए वर्ग फीट थी जिसे घटाकर 5.50 वर्ग फीट कर दिया गया.
उन्होंने राज्यपाल पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल बीजेपी के इशारे पर राजनीति कर रहे हैं बता दें कि ठेका कर्मचारियों को पक्का करने के मुद्दे पर पंजाब सरकार और राज्यपाल में ठन गई है. चन्नी ने कहा कि बीजेपी के दबाव में राज्यपाल फ़ाइले रोक कर बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें :