Punjab Election 2022: मतदान से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी ने किया ये बड़ा दावा, जानिए उन्होंने क्या कहा?
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और करीब 2.14 करोड़ मतदाता 117 सीटों पर किस्मत आजमा रहें 1,304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होना है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी सरकार बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं. इस बीच पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की पत्नी कमलजीत कौर (Kamaljit Kaur) ने चुनाव से पहले अपने पति को शुभकामनाएं दीं और जीत की उम्मीद जताई हैं.
'फिर से करेंगे सेवा'
कमलजीत कौर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हम गांव- गांव घूम रहे हैं और लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. मुझे लगता है हम सरकार बनाएंगे, लोगों का हुजूम देखने से हम आश्वस्त हैं और लोग भी चाहते हैं कि कांग्रेस की सरकार बने. मेरे पति और पंजाब के सीएम ने तीन महीने में जनता के लिए बहुत काम किया है. हम फिर से सरकार बनाने के बाद और सेवा कर सकते हैं."
'और होगा विकास'
हालांकि फिर से चन्नी ही मुख्यमंत्री बने इसपर उनकी पत्नी ने कहा, "सरकार बनाने के बाद आलाकमान ही तय करे कि मुख्यमंत्री कौन होगा. फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे तो बहुत खुशी होगी. वहीं हमारी विधानसभा में और विकास होगा, फिर हमें भी गर्व होगा."
मतदान की तैयारियां पूरी
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और करीब 2.14 करोड़ मतदाता 117 सीटों पर किस्मत आजमा रहें 1,304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रत्याशियों में 93 महिलाएं भी शामिल हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.
ये भी पढ़ें
Punjab Election 2022: वोटिंग से एक दिन पहले सीएम चन्नी की बढ़ीं मुश्किलें, मानसा में हुआ केस दर्ज