Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को संदर्भ में की गई टिप्पणी पर राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने सफाई दी है. बता दें सीएम चन्नी के इस बयान को लेकर विपक्ष उन पर हमलावर हैं. पंजाब में एक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सीएम के बयान का जिक्र भी किया था.
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वीडियो के अनुसार सीएम चन्नी ने कहा- "जो दुर्गेश पाठक, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आकर पंजाब में खलल डालते हैं, मैंने उनके बारे में बात की, लेकिन जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान से पंजाब में आते हैं और पंजाब में काम करते हैं, पंजाब भी उनका उतना ही है जितना हमारा है." उन्होंने कहा " इसलिए बयान को गलत तरीके से पेश करना सही नहीं है. प्रवासी हमारे लिए प्यारे हैं. प्रवासी पंजाब में विकास के लिए आता है."
प्रियंका गांधी ने भी दी सफाई
वहीं लुधियाना में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सीएम चन्नी के बयान को लेकर मचे विवाद पर सफाई दी. प्रियंका गांधी ने कहा- "चन्नी जी कह रहे थे कि पंजाब की सरकार पंजाबियों से चलनी चाहिए. उन्होंने जिस तरह से बोला उसे बस घुमाया गया है. मुझे नहीं लगता कि यूपी से यहां कोई आकर राज करना चाहता है और यूपी में भी नहीं चाहते कि कोई पंजाब से आकर वहां राज करे."
उन्होंने कहा- "आपने (भाजपा ने) यूपी के किसानों का अपमान किया है, जिस तरह से आपके मंत्रियों के बेटे ने निर्दोष किसानों को मार डाला था ... पीएम चुनाव में पंजाब का दौरा तभी कर रहे . महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है."
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया "भाजपा और आम आदमी पार्टी, पंजाब में सिर्फ अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने के लिए सत्ता चाहते है. चन्नी जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राज्य को एक मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत है जो अपने लोगों के लिए काम करे...मैं पंजाब में कांग्रेस की लहर देख रही हूं."
उधर अबोहर में प्रधानमंत्री ने सीएम चन्नी के बयान पर कहा- "कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है ताकि उनकी गाड़ी चल जाए... यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, बताइए.. और वो पूरे देश ने देखा. अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं?"
उन्होंने कहा "अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन यहां पर मेहनत न करते हों."
पीएम मोदी ने दिया यह बयान
उधर अबोहर में प्रधानमंत्री ने सीएम चन्नी के बयान पर कहा- "कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है ताकि उनकी गाड़ी चल जाए... यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, बताइए.. और वो पूरे देश ने देखा. अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं?"
उन्होंने कहा "अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन यहां पर मेहनत न करते हों."
पीएम ने चन्नी के बयान पर किया तीखा हमला
पीएम ने कहा "क्या संत रविदास का जन्म पंजाब में हुआ था? उनका जन्म वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था.आप कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के 'भैया' को (पंजाब में) आने नहीं देंगे. तो क्या आप संत रविदास को भी ठुकरा देंगे? क्या आप उसका नाम मिटा देंगे? आप किस भाषा का उपयोग करते हैं ?"
प्रधानमंत्री ने कहा था- "गुरु गोबिंद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था? पटना साहिब, बिहार. आप कहते हैं कि बिहार के लोगों को नहीं आने देंगे.तो, क्या आप गुरु गोबिंद सिंह का भी अपमान करेंगे?"
पीएम ने कहा था "क्या संत रविदास का जन्म पंजाब में हुआ था? उनका जन्म वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था.आप कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के 'भैया' को (पंजाब में) आने नहीं देंगे. तो क्या आप संत रविदास को भी ठुकरा देंगे? क्या आप उसका नाम मिटा देंगे? आप किस भाषा का उपयोग करते हैं ?"
सीएम चन्नी ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री ने कहा था- "गुरु गोबिंद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था? पटना साहिब, बिहार. आप कहते हैं कि बिहार के लोगों को नहीं आने देंगे.तो, क्या आप गुरु गोबिंद सिंह का भी अपमान करेंगे?"
बता दें बीते दिनों रूपनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ रैली कर रहे सीएम चन्नी ने कहा था, ''एकजुट हो जाओ पंजाबियों. यूपी, बिहार और दिल्ली के भइयों को पंजाब में घुसने नहीं देना है, जो यहां राज करना चाहते हैं.''
यह भी पढ़ें:
Punjab Election 2022: हरीश रावत ने किया दावा- कांग्रेस पार्टी को पंजाब में मिलेगा पूर्ण बहुमत