(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022: राहुल गांधी की रैली में पहुंचने के लिए CM चन्नी के हेलीकॉप्टर को लैंड करने की नहीं मिली इजाजत
Punjab Election 2022: : राहुल गांधी की होशियारपुर रैली में पहुंचने के लिए प्रशासन ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को लैंड करने की इजाजत नहीं दी.
Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को होशियारपुर (Hoshiarpur News) पहुंचे. हालांकि उनकी इस रैली में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) नहीं पहुंच पाए. मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी की होशियारपुर रैली में पहुंचने के लिए प्रशासन ने मुख्यमंत्री चन्नी के हेलीकॉप्टर को लैंड करने की इजाजत नहीं दी.
बताया गया कि प्रशासन ने जालंधर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यक्रम का हवाला देकर सीएम चन्नी के हेलीकॉप्टर को लैंड करने की इजाजत नहीं दी. सीएम चन्नी फिलहाल चंडीगढ़ (Chandiarh) में हैं.
सुनील जाखड़ ने होशियारपुर की सभा में किया जिक्र
इस मुद्दे पर होशियारपुर की जनसभा में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्म की बात है कि इस सरकार ने सीएम चन्नी को यहां आने से रोका जा रहा है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व चीफ ने कहा इलेक्शन कमीशन को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा यह पूरी चुनावी प्रक्रिया ही ढकोसला साबित हो जाएगी.
राहुल गांधी की होशियारपुर रैली में पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई नेता मौजूद हैं. बता दें पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.
Punjab Election 2022: पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर हुईं बागी, बीजेपी की बैठक में लिया हिस्सा