Punjab Election News: पंजाब विधानसभा चुनाव में मोगा सीट (Moga Vidhansabha Seat) से उम्मीदवार मालविका सूद (Malvika Sood) ने कहा है कि वह बदलाव का माध्यम बनना चाहती हैं, इसीलिए चुनाव लड़ने का फैसला किया.


उन्होंने कहा ' मैं मोगा शहर में रहती हूं. हमने यहां सिविल अस्पताल बनाने का फैसला किया. मैंने कई लोगों का कोविड रोधी टीकाकरण कराया और वैक्सीनेशन के लिए कैंप्स लगवाए. हालांकि इस दौरान कुछ मुद्दे सामने आए और मैं जैसा चाहती हूं, क्षेत्र का विकास वैसा नहीं था.'


सूद ने कहा  'मैंने अपने भाई (सोनू सूद) से बात की कि जब तक हम दोनों में से कोई एक सिस्टम का हिस्सा नहीं बनेगा, हम मोगा का विकास नहीं कर पाएंगे. मैंने सोचा कि मैं यहां रहती हूँ, मैं क्यों सिस्टम का हिस्सा बूनूं ताकि हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें और उनकी मदद कर सकें.'



बहन का प्रचार कर रहे सूद बोले- यह तो हमारे खून में है
वहीं बहन के प्रचार में उतरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कहा 'मेरी मां प्रोफेसर हैं और उन्होंने सारा जीवन बच्चों को पढ़ाया. मेरे पिता सोशल एक्टिविस्ट थे. यहां स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हमारी ही जमीनों पर बनी हैं. यह तो हमारे खून में है.'


उन्होंने कहा 'मेरी बहन ने बड़ी जिम्मेदारी ली. हमारे शहर में अधिकतर वैक्सीनेशन कैंप्स उसी ने लगवाए थे. जहां तक एजुकेशन और लोगों की मदद करने की बात है तो मेरी बहन ने क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम किया था. लोगों ने मालविका को सिस्टम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया.'


2 हफ्ते पहले ही मालविका सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू और सोनू सूद की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. 38 वर्षीय मालविका को कांग्रेस द्वारा मोगा से टिकट दिए जाने के बाद यहां से कांग्रेस के विधायक हरजोत कमल ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. बता दें 20 फरवरी को पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं 10 मार्च को मतगणना कराई जाएगी. 


Punjab Election 2022: कैप्टन, BJP और ढींढ़सा के बीच हुआ पंजाब की सीटों का बंटवारा, जेपी नड्डा ने किया एलान


Punjab News: कांग्रेस के भीतर चरणजीत चन्नी को सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग तेज, समर्थन में आए कई मंत्री