Punjab Election 2022: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने होशियारपुर (Hosiarpur News) में रैली की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा "मैं पंजाब के किसानों को बधाई देता हूं कि आपने एक ऐतिहासिक काम किया है, क्योंकि अगर आप यह नहीं करते, अगर आप इन 3 कानूनों को रद्द नहीं करवाते, तो सिर्फ पंजाब के किसान नहीं, पूरे हिंदुस्तान के किसानों को नुकसान पहुंचता."


वायनाड सांसद ने वादा किया है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार होशियारपुर में फूड पार्क और मशीन टूल्स का क्लस्टर बनाएगी. उन्होंने कहा कि फूड पार्क से होशियारपुर के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. 


आज हर प्रदेश में बेरोजगारी फैल रही- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आज हर प्रदेश में बेरोजगारी फैल रही है. इसका कारण है, नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जो स्मॉल और मीडियम बिजनेस वाले, छोटे व्यापारी या किसान हैं, उन पर आक्रमण किया है.  ये आक्रमण तब शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी शुरू की.


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- "चरणजीत सिंह चन्नी गरीब घर के बेटे हैं, गरीबी को गहराई से समझते हैं. वह सरकार चलाएंगे तो अरबपतियों की सरकार नहीं चलाएंगे, पंजाब के गरीब लोगों की, किसानों की, मजदूरों की, छोटे व्यापारियों की और स्मॉल और मीडियम बिजनेस चलाने वालों की सरकार चलाएंगे."


पीएम मोदी रोजगार की बात क्यों नहीं करते?- राहुल गांधी
ड्रग्स के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा "मैं पहला व्यक्ति हूं​ जिसने पंजाब को ड्रग्स के बारे में बताया था, कोरोना आया और मैंने संसद में बोला कि ​हिन्दुस्तान को भारी चोट लगने जा रही है। नरेंद्र मोदी और BJP ने जैसे मेरा पहले मजाक उड़ाया था जब मैंने ड्रग्स की बात थी वैसे ही मजाक उड़ाया." 


राहुल गांधी ने कहा कि हम जानते हैं पंजाब में ड्रग्स की प्रॉब्लम है, हमने एक्शन लिया है. इनके जो मित्र हैं, उस पर हमने एक्शन लिया है और लेते जाएंगे और ड्रग्स को पंजाब से हम मिटा देंगे.


बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) कहते थे कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, किसी को रोजगार मिल गया? आज नरेंद्र मोदी अपने भाषण में रोजगार की बात क्यों नहीं करते?"


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी से की मुलाकात, पार्टी के सामने रखी दो नई मांगें


Punjab Election 2022: पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर हुईं बागी, बीजेपी की बैठक में लिया हिस्सा