Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बस्सी पठाना (Bassi Pathana Election) विधानसभा सीट से निर्दल उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे मनोहर सिंह (Manohar Singh) ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) को अगले चुनाव के लिए सीएम कैंडिडेट घोषित करके अच्छा निर्णय लिया है. उन्होंने कहा है पार्टी को सीएम चन्नी के काम से लाभ होगा.
बता दें मनोहर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी के सगे भाई हैं, हालांकि पार्टी से टिकट ना दिये जाने पर बस्सी पठाना से निर्दल चुनाव लड़ रहे हैं. मनोहर सिह ने कहा कि कांग्रेस ने सीएम चन्नी को बतौर सीएम फेस घोषित करके अच्छा फैसला किया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है. मनोहर सिंह ने दावा किया कि मेरे भाई के काम से पार्टी को फायदा होगा और वे सरकार बनाएंगे.
मनोहर सिंह ने कहा कि मैं इस क्षेत्र (बस्सी पठाना) में सक्रिय था. मैं चुनाव जीत सकता था यह मैं नहीं, बल्कि उनके सर्वे में भी कहा गया है. फिर भी हाईकमान ने मेरी उपेक्षा की.मुझे आशा है कि मैं जीत जाउंगा.
मनोहर सिंह की जगह गुरप्रीत सिंह को मिला टिकट
बता दें मनोहर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी (Gurpreet Singh GP) के खिलाफ बगावत कर बस्सी पठाना क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
सीएम चन्नी के भाई ने गुरप्रीत सिंह जीपी को टिकट देने संबंधी कांग्रेस के फैसले को निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ ‘अन्याय’ करार देते हुए आरोप लगाया कि था मौजूदा विधायक ‘अक्षम और अप्रभावी’ है.
गौरतलब है कि मनोहर सिंह ने बीते साल अगस्त में खरड़ सिविल अस्पताल से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने एमबीबीएस और एमडी किया है. उनके पास पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री भी है और कानून की पढ़ाई भी की है.
यह भी पढ़ें:
Punjab Election 2022: वोटिंग से एक दिन पहले सीएम चन्नी की बढ़ीं मुश्किलें, मानसा में हुआ केस दर्ज