Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी एक्शन मोड में नज़र आ रही है. विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने लोगों की राय लेनी शुरू कर दी है. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि घोषणा पत्र का मसौदा 15 दिनों में पूरा हो जाएगा.


पंजाब विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं. 'आवाज पंजाब दी' अभियान के तहत पार्टी आगामी चुनाव के घोषणापत्र के लिए राज्य के लोगों से सुझाव लेगी. बाजवा ने कहा कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला जैसे क्षेत्रों पर जोर देते हुए घोषणापत्र में केवल वही वादे किए जाएंगे, जो लागू होंगे.


कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी अन्य दलों की तरह राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दों का राजनीतिकरण करने के बजाय जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनने और उन्हें हल करने में विश्वास करती है.''


सिद्धू और चन्नी के सुझाव लिए जाएंगे


गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत एक विशेष टोल फ्री नंबर शुरू किया जा रहा है, जहां मिस्ड कॉल दी जा सकती है. गुप्ता ने कहा कि संबंधित व्यक्ति को यह जानने के लिए एक संदेश मिलेगा कि वह सुझाव कहां साझा कर सकता है.


बाजवा ने चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रशंसा की. बाजवा ने दावा किया कि चरणजीत चन्नी की सरकार ने कम समय में लोगों के हित से जुड़े फैसले लिए हैं. बाजवा ने कहा कि कमेटी पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों के सुझावों को घोषणापत्र में शामिल करेगी. बाजवा ने साफ किया है कि वह विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आएंगे.


Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार इस वजह से मुश्किल में फंसी, सीएम ने दिया एफआईआर का ऑर्डर