Punjab Election 2022 Date: कोरोना के खतरे के बीच चुनाव आयोग ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने पूरा कार्यक्रम जारी किया है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में चुनाव 14 फरवरी 2022 को होगा.
10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.
आपको बता दें कि आज चुनाव आयोग ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया. पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को चुनाव होंगे. वहीं यूपी में सात चरण में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च होगा. वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और तीन मार्च को चुनाव होंगे.
बता दें कि पंजाब में विधानसभा का कार्यकाल इस साल फरवरी 2022 को समाप्त हो रहा है.
पंजाब में सरकार बनाने के लिए 59 सीटों का आंकड़ा हासिल करना होगा
बता दे कि 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थी और दस साल बाद सत्ता हासिल की थी. वहीं अकाली दल-बीजेपी गठबंधन मात्र 18 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाया था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 20 सीट हासिल हुई थी और इसी के साथ आप पार्टी राज्य मुख्य विपक्षी दल बनकर उभरी थी. गौरतलब है कि पंजाब में किसी दल या पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 59 सीटों का आंकड़ा हासिल करना होगा.
ये भी पढ़ें