Punjab Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पटियाला में निकाली शांति यात्रा
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं का पंजाब का दौरा जारी है. जहां पटियाला में केजरीवाल ने शांति मार्च निकाला.

Punjab Election: पंजाब विधान सभा चुनावों के मद्देनज़र राजनीतिक पार्टियों बड़े नेता लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं और क्षेत्र और पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आजकल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं. जहां कल अरविंद केजरीवाल ने यहां चंडीगढ़ में विजय यात्रा निकाली तो आज पटियाला शहर में शांति यात्रा निकाली.
अरविन्द केजरीवाल के जरिये निकाली गई इस शांति यात्रा की शुरुआत पटियाला के शेरा वाला गेट हुई और फोहरा चौक से निकलते हुए लीला भवन मार्केट पर जाकर समाप्त हुई. जहां इस पैदल यात्रा स्थायी लोगों का एक बड़ा जनसमूह शामिल रहा.
श्री दरबार साहिब और लुधियाना में बम ब्लास्ट को लेकर आम आदमी पार्टी के लोगों का कहना है कि, पंजाब विदाहं सभा चुनावों से पहले कहीं ना कहीं माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. यह यात्रा पंजाब के लोगों में एकता और उनमें आपसी सद्भाव को बरक़रार रहे, इसलिए निकाली गयी है. उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसी पूरी आशा की पंजाब के लोग इसे ख़राब नहीं होने देंगे.
भगवंत मान ने शांति यात्रा को लेकर कही यह बात
आम आदमी पार्टी के जरिये निकाली गयी यह यात्रा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह क्षेत्र में आयोजित की गयी थी. जहां वह इस कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखने की बात कहते नज़र आये. हालांकि बाद में भगवंत मान पर भी राजनीति का रंग उन पर भी नजर आया. जब उन्होंने कहा चंडीगढ़ के लोगों ने हमें जीत दिलाई है. चंडीगढ़ तो झांकी है पंजाब अभी बाकी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में हुई अप्रिय घटनाओं को लेकर यह कहा
अरविन्द केजरीवाल ने कहा हर बार चुनाव से पहले पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है. उन्होंनें आगे कहा कि ब्लास्ट से बेअदबी की कोशिश हुई है. पंजाब के लोग शांती चाहते हैं यह शांति मार्च उन ताकतो को संदेश है, जो पंजाब की शांति को भंग करना चाहते हैं. पंजाब के तीन करोड़ लोग शांति पंसद हैं. चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब मे हमारी सरकार बनेगी, हम दिल्ली की तरह यहा भी विकास करेंगे. यहां के राजनीतिज्ञ लोग मुझे गाली देते है. वहीं चंडीगढ की जीत का पंजाब के चुनाव मे काफी असर पड़ेगा.
जहां अपनी यात्रा के जरिए यहां केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को एकता और सद्भाव का पाठ पढाया, वहीं पर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों अपनी पार्टी के पक्ष में वोट देने की भी अपील की. अरविंद केजरीवाल का तीन दिवसीय दौरा पंजाब दौरे के तहत कल अमृतसर में रहेंगे. वहीं पटियाला की विधान सभा को लेकर भी चर्चाओं का दौर बढ़ गया है. क्यों कि आम आदमी पार्टी के लिए पटियाला शहर जीतने सबसे बड़ी रूकावट कैप्टन अमरिंदर सिंह होंगे, यह उनकी चिर-परिचित सीट है, जो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

