Punjab Election 2022: पंजाब में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं और जनता से लुभावने वादे करने में लगी हैं. वहीं हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू और भगवंत मान के बाद उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने भी डेरा बाबा नानाक से अपना नामांकन भर दिया है. बता दें कि सुखजिंदर रंधावा लगातार 2 बार जीत हासिल कर चुके है. अपना नामांकन भरने के बाद बिक्रम मजीठिया पर बोलते हुए सुखजिंदर रंधावा ने कहा है कि मजीठिया पर जो केस हुआ है उसमें कोई सियासी बदला खोरी नहीं है.
पीएम मोदी ने की हर मामले में गलत कार्रवाई
वहीं नामांकन के बाद सुखजिंदर रंधावा ने प्रकाश सिंह बादल को लेकर कहा कि जब तक अकाली दल की कमान प्रकाश सिंह बादल के हाथ में कमान थी, तब तक पंजाब में ना तो नशा था और ना ही माफिया राज था. लेकिन अब हालात कुछ और है. वहीं पेगासेस जासूसी सॉफ्टवेयर मामले में सुखजिंदर रंधावा ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने सता में रहने के लिए हर तरह से गलत कार्रवाई ही की है और पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर मामला सीधे तौर पर निजी जिंदगी जीने के हक को छीनने वाला और गंभीर मामला है.
महिलाओं को मिली टिकट
पंजाब चुनाव में कांग्रेस के द्वारा 10 फीसदी औरतों को टिकट देने के सावल पर रंधावा ने कहा कि जिन विधान सभा क्षेत्र में महिलाओं ने मांग की थी वहां पर सभी महिलाओं को टिकट दी गई है.
ये भी पढ़ें-