Punjab Election 2022: पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग का एक दल चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को पंजाब का दौरा करेगा. विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने की कड़ी में आयोग का यह पहला दौरा होगा.


जनवरी में चुनाव की तारीखों का एलान संभव
ऐसा माना जा रहा है कि आयोग उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए जनवरी में तारीखों की घोषणा कर सकता है. बुधवार और गुरुवार को पंजाब का दौरा करने के बाद आयोग का दल अगले सप्ताह में गोवा का दौरा कर सकता है और इसके बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और फिर मणिपुर का दौरा संभव है.


राज्यों के अधिकारियों से होगी मुलाकात
निर्वाचन आयोग का दल आमतौर पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ऐसे राज्यों का दौरा करता है, जहां चुनाव प्रस्तावित होते हैं. पंजाब दौरे के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए राज्य के अधिकारियों और अन्य पक्षकारों से मुलाकात करेंगे.


ये भी पढ़ें


Lakhimpur Case: प्रियंका गांधी की मांग- गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर उनकी भूमिका की जांच हो


'यूपी की कोई नदी साफ नहीं, इसलिए योगी आदित्यनाथ ने नहीं लगाई डुबकी', अखिलेश यादव ने साधा निशाना