Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल ने नए चेहरों पर लगाया दांव, इतने उम्मीदवार पहली बार लड़ रहे हैं चुनाव
Punjab Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने ना सिर्फ बीएसपी के साथ हाथ मिलाया है बल्कि नए चेहरों पर दांव भी लगाया है.
![Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल ने नए चेहरों पर लगाया दांव, इतने उम्मीदवार पहली बार लड़ रहे हैं चुनाव Punjab Election 2022, every third canidate of Shiromani Akali Dal fighting polls for the first time Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल ने नए चेहरों पर लगाया दांव, इतने उम्मीदवार पहली बार लड़ रहे हैं चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/8260b82fcfe18bad00417c255ab3846b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की अगुवाई वाला शिरोमणि अकाली दल पंजाब की सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. बाकी दलों से आगे रहते हुए अकाली दल ने अब तक 91 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की कोशिश नए चेहरों पर दांव लगाकर पंजाब में दोबारा सरकार बनाने की है. अकाली दल ने इसी कड़ी में करीब 30 फीसदी उम्मीदवारों को पहली बार अपनी पार्टी का टिकट दिया है.
शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए से अलग होने के बाद पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ हाथ मिलाया है. इस गठबंधन के तहत शिरोमणि अकाली दल के हिस्से 97 सीटें आई हैं जबकि 20 सीटों पर बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
अकाली दल ने अपने हिस्से आई 97 में से 91 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इन 91 उम्मीदवारों में से 27 ऐसे हैं जो कि पहली बार अकाली दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इतना ही नहीं 27 में से 23 नए उम्मीदवार को पहली बार पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
23 उम्मीदवारों पर लगा है पहली बार दांव
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल ने पहली बार चुनाव लड़ रहे जिन 23 उम्मीदवारों पर दांव लगाया है उनका परिवार पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़ा रहा है. अकाली दल ने हालांकि अब तक पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के चुनाव लड़ने पर फैसला नहीं किया है.
शिरोमणि अकाली दल की 2017 से विधानसभा चुनाव में परफॉर्मेंस काफी खराब रही थी. शिरोमणि अकाली दल को सिर्फ 15 सीटों पर जीत मिली थी और वह सीटों के मामले में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी से भी पीछे रह गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)