Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी माहौल बन गया है. एक ओर चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार जारी है वहीं दूसरी ओर नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल अपने बेटों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चंडीगढ़ में अकाली दल में शामिल हो गए.


पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद नजदीक है. चुनावी माहौल के बीच तमाम पार्टियां के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज है. इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोतसिंह सिद्दू ने अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया पर आज निशाना साधा. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, “यदि आप (बिक्रम सिंह मजीठिया) में हिम्मत है तो मजीठा छोड़ दें और केवल अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ें.”  बता दें कि सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा और अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन दाखिल करने पर ये निशाना साधा.


विक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स माफियाओं से रिश्ते को लेकर कानूनी मुश्किल में हैं


बता दें कि विक्रम सिंह मजीठिया अकाली दल के बड़े नेता हैं. वो लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन ड्रग्स केस में नाम आने और ड्रग्स माफियाओं से रिश्तों के आरोपों के बाद वो लगातार निशाने पर रहे हैं. इस मामले में उनके खिलाफ केस चल रहे हैं. इसी ड्रग्स केस में हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी.


इसे भी पढ़ें: 


Election Commission ने पांचों राज्यों मे 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर लगाई रोक, नियम तोड़ने पर होगा एक्शन


Punjab Election: भटिंडा शहर से कांग्रेस के मनप्रीत सिंह बादल ने भरा नामांकन, AAP पर कसा तंज