Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सेना प्रमुख जनरल जे जे सिंह ने भारतीय जनता प्रार्टी ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने कल चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन किया. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं ने जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह का पार्टी में स्वागत किया. 


अमरिंदर सिंह के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें कि इससे पहले वे शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो चुके हैं. वे 2017 में पार्टी शिअद में शामिल हुए थे. पार्टी के टिकट पर उन्होंने पटियाला सीट से कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था जिसमें वे हार गए थे. वे आम आदमी पार्टी के संपर्क में भी रह चुके हैं. उन्होंने 2018 में शिरोमणि अकाली दल छोड़ दिया था. 


राज्यपाल भी रह चुके हैं
बता दें कि जनरल जे जे सिंह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. वे 2005 में सेना प्रमुख बने थे. वे भारत के पहले सिख सेना प्रमुख थे. पंजाब में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होनी है. 


ये भी पढ़ें:


Punjab: मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi के रिश्तेदार के घर ED की रेड, बोले- चुनाव से पहले दबाव बना रहा केंद्र


Punjab Weather Report: ठंड, कोहरे और प्रदूषण का प्रकोप झेल रहा पंजाब आज से होगा पानी-पानी, कई दिनों तक होगी बारिश