Punjab Election: आम आदमी पार्टी में शामिल होते ही लाली मजीठिया को मिला टिकट, इस विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव
Punjab Election: लाली मजीठिया कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. लाली को मजीठा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है.
Punjab Election 2022: कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले लाली मजीठिया विधानसभा चुनाव में मजीठा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हुए नज़र आएंगे. आम आदमी पार्टी ने लाली मजीठिया को मजीठा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद ही लाली मजीठिया को मजीठा विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने का एलान कर दिया.
पूर्व सांसद साधु सिंह की बेटी बलजीत कौर और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रदेश महासचिव गुरबख्श सिंह भी आप में शामिल हुए. आप के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, पार्टी के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने सभी नेताओं को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया.
लाली मजीठिया पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम रहते हुए लाली मजीठिया को पंजाब स्टेट ग्रेन्स प्रोक्योरमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का चेयरमैन नियुक्त किया था. लेकिन लाली मजीठिया ने दो दिन पहले इस पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़ने का एलान किया.
बिक्रम मजीठिया के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव
लाली मजीठिया इससे पहले भी तीन बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं. 2007 और 2017 में लाली मजीठिया को कांग्रेस ने शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था. 2012 में लाली मजीठिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमाई थी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक 96 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है. आम आदमी पार्टी हालांकि संयुक्त समाज मोर्चा से गठबंधन होने की स्थिति में कुछ उम्मीदवारों के नाम वापस भी ले सकती है.
Punjab News: सोनिया गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को किया फोन, कोविड 19 की तैयारियों पर ली जानकारी