Punjab Election 2022: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की चर्चा तेज हो गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जालंधर में कांग्रेस (Congress) खुद को मजबूत करने के लिए हरभजन सिंह पर दांव लगा सकती है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने संकेत दिए हैं कि हरभजन सिंह जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.


दरअसल, हरभजन सिंह के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की चर्चा उस वक्त तेज हुई जब नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को ट्विटर पर भज्जी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसके बाद ही महान ऑफ स्पिनर के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगायी जाने लगीं. सिद्धू ने ट्वीट किया, ''संभावनाओं के साथ. उभरते सितारे भज्जी संग तस्वीर डाली गयी है.''


हरभजन सिंह जालंधर से आते हैं और उन्हें वहीं से विधानसभा चुनाव का टिकट मिल सकता है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि हरभजन के साथ शेयर की गई तस्वीर ही सब कुछ बयां करती है. तस्वीर के बारे में सवाल किए जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''मेरी बात सुनिए, यह तस्वीर सबकुछ बयां करती है. मैंने कहा,संभावनाओं से भरा, उसकी कई संभावनाएं हैं और वे संभव हैं.''


हरभजन सिंह के आने से मजबूत होगी कांग्रेस


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू पिछले कई दिन से हरभजन सिंह से संपर्क साधने की कोशिश में लगे हुए थे. एक दोस्त के जरिए सिद्धू और हरभजन के बीच मुलाकात हुई है. सिद्धू की कोशिश हरभजन सिंह को पार्टी में लाकर दोआबा क्षेत्र में मजबूती हासिल करने की है.


पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं. कुछ दिनों पहले हरभजन सिंह ने इस अटकल को खारिज किया था कि वह और पूर्व क्रिक्रेटर युवराज सिंह बीजेपी से जुड़ सकते हैं. हरभजन सिंह ने कहा था कि बीजेपी ज्वाइन करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.


Punjab News: हरभजन सिंह के कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चा तेज, नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर की बेहद ही खास तस्वीर