पंजाब चुनावों को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. विज ने कहा, 'कहीं अरविंद केजरीवाल आतंकवादियों के स्लीपर सेल तो नहीं हैं.' अनिल विज ने पंजाब चुनावों को लेकर पत्रकारों द्वारा उनसे किये गए सवाल पर ये टिप्पणी की है. 


'वोट डालने से पहले जवाब दें केजरीवाल'


अनिल विज ने कहा कि पंजाब चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी. इसके साथ-साथ उन्होंने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर जो आतंकवादियों के साथ होने का आरोप लगाया है वो बहुत गंभीर आरोप है. केजरीवाल को वोट डालने से पहले जनता को ये जवाब देना चाहिए कि कहीं केजरीवाल और उनकी पार्टी आतंकवादियों की स्लीपर सेल तो नहीं है.


केजरीवाल ने किया पलटवार


बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास के आरोपों पर जवाब देते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'ये सारे भ्रष्टाचारी मिलके मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं. वो जिसे आतंकवादी कहते हैं. उसने आज 12,430 स्मार्ट क्लासरूम देश को समर्पित किए. यहां अब अफसरों, जजों, रिक्शे वाले और मजदूर के बच्चे एक ही डेस्क पर बैठ कर पढ़ेंगे. उनका 'आतंकवादी' बाबा साहब और भगत सिंह के सपने पूरे कर रहा है'. इसी को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी कि केजरीवाल पहले उनके साथी रहे कुमार विश्वास द्वारा उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के जवाब दें.


इसे भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: पंजाब में वोटिंग से पहले Navjot Singh Sidhu की अपनी पार्टी को चेतावनी, जानें क्यों कहा 'ठोकूंगा'


Punjab Election 2022: पंजाब में थमा चुनाव प्रचार का शोर, इन दिग्गज नेताओं पर होगी नजर - पूरी लिस्ट