Punjab Election 2022: अमृतसर में अरविंद केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, बताया अपना पूरा प्लान
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने तीन दिवसीय यात्रा पर पंजाब में हैं. उन्होंने पंजाब में 'आप' की सरकार बनने को लेकर कई बड़े वादे किए.
Punjab Election 2022: पंजाब में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब पर पूरी तरफ फोकस कर रहे हैं. पंजाब दौरे पर शनिवार को साल के पहले दिन उन्होंने अमृतसर में श्री राम तीर्थ मंदिर का दौरा किया और उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य भर के सभी अनुसूचित जाति के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.
सफ़ाई कर्मचारियों को दी जाएंगी मशीनें
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो हम अस्थाई सफ़ाई कर्मचारियों को स्थायी करेंगे और उनको सारी सहूलियतें दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि जो लोग सीवर में जाकर हाथों से साफ करते हैं उनको हम मशीने देंगे जिससे वह व्यापार कर सकें. सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. इसके अलावा उनको सभी प्रकार की सहूलियतें दी जाएंगी.
गरीब और अनुसूचित जाति के बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब गरीब परिवार में जन्मे थे और उन्होंने विदेश से दो-दो डिग्री हासिल की थी. बाबा साहेब चाहते थे कि गरीब और दलित बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. हम उनका सपना पूरा करेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज भी गरीब और दलित समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती. पंजाब में सरकार बनेगी तो गरीब और एससी बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. इस दौरान उन्होंने पंजाब में कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम 2021 के चुनाव में आप पार्टी को 14 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और इसी के साथ पंजाब में पार्टी की मजबूत जमीनी पकड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें :
Punjab Election: पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, ये दिग्गज नेता AAP में हुआ शामिल