Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरगर्मी उफान पर है. इस समय तमाम पार्टी के दिग्गज जनता से बड़े-बडे वादे कर रहे हैं. पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी चुनावी रैलियों के दौरान जमकर बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में सिद्धू ने कल लुधियाना में एक सभा के दौरान कहा कि अगर वे पीसीसी अध्यक्ष बने रहे तो किसी एमएलए के बेटे को चेयरमैनशिप नहीं कार्यकर्ता को मिलेगी.


सिद्धू ने कहा किसी एमएलए के बेटे को नहीं मिलेगी चेयरमैनशिप


बता दें कि सिद्धू ने कड़क तेवर दिखाते हुए कहा कि, “मैं वादा करता हूं कि अगर मैं पीसीसी अध्यक्ष बना रहूंगा, तो किसी विधायक के बेटे को चेयरमैनशिप नहीं मिलेगी, कार्यकर्ता को मिलेगी... किसी को विशेषाधिकार मिले तो इस्तीफा दे दूंगा...” इस दौरान मंच पर राहुल गांधी और पंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहरा घोषित किए गए चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद थे






 


पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा बने चरणजीत सिंह चन्नी


गौरतलब है कि कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल लुधियाना में पंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहरे के तौर पर मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का एलान किया था. सीएम पद के चेहरे की घोषणा करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि ये मेरा फैसला नहीं है, बल्कि ये पंजाब का फैसला है. पंजाब की जनता ने कहा कि उन्हें गरीबों की समस्याएं समझने वाला चेहरा चाहिए. सीएम पद की घोषणा के वक्त लुधियाना की वर्चुअल रैली में राहुल गांधी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ मौजूद थे.


पंजाब में 20 फरवरी को होना है मतदान


बता दें कि पंजाब में  117 सीटों के लिए 20 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है. वहीं 10 मार्च को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इसी के साथ तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि इस बार पंजाब में जनता ने किस पार्टी पर भरोसा जाताया है और कौन प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगा. 


ये भी पढ़ें


Congress CM Face of Punjab: पंजाब में कांग्रेस ने किया सीएम फेस का ऐलान, चरणजीत सिंह चन्नी को दिया मौका


Punjab Election 2022: पंजाब की इस सीट से दो भाई हैं आमने-सामने, जानिए क्यों दिलचस्प है ये लड़ाई