Punjab Election Result 2022: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. पंजाब राज्य में भी 117 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. वहीं अभी तक के रुझान में पंजाब में AAP 83 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 18 सीटों पर आगे है वहीं अकाली दल को 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए जबकि , BJP 5 सीटों पर आगे चल रही है. चलिए यहां जानते हैं पंजाब में दिग्गजों का क्या हाल है.
पंजाब में दिग्गजों का क्या है हाल
- पंजाब की समराला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के जगतार सिंह लीड कर रहे हैं.
- अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू तीसरे नंबर हैं. यहां आम आदमी पार्टी का कैंडिडेट टक्कर दे रहा है.
- वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के सीएम उम्मीदवार बलबीर सिंह राजेवाल टॉप 3 में भी नहीं हैं.
- पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं. चन्नी पंजाब में इस बार चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं. चमकौर सीट से वह तीन बार से विधायक हैं.
- प्रकाश सिंह बादल भी पीछे चल रहे हैं. प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब की कमान संभाल चुके हैं.
- वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से पीछे हैं.
पंजाब में शुरुआती रुझानों में आप ने बहुमत का आंकड़ा किया पार
इधर शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के संगरूर स्थित आवास पर जश्न भी शुरू हो गया है. भगवंत मान अपनी सीट धूरी से आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें