Punjab election 2022: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जालंधर में कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर विशेष रूप से जोर दिया जाएगा. वहीं शहरों में सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहरों को लेकर हम 10 गारंटी लेकर आए हैं, पंजाब के शहरों को साफ-सुथरा किया जाएगा. डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विस, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के अस्पतालों को बेहतर करेंगे और दिल्ली की तर्ज पर हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. उन्होंने कहा कि शहरों में सरकारी स्कूलों को अच्छा करेंगे. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज जालंधर में ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करेंगे. 24 घंटे पीने के पानी का इंतजाम करेंगे. साथ ही कहा कि अगले पांच सालों में पंजाब में कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे और कोई टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे. बाज़ारों को विकसित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पंजाब में 26 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया. उन्हें जो करना था वो कर लिया. इनको और पांच साल देने से कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है इसलिए 5 साल के लिए AAPएक मौका मांग रही है.
इसे भी पढ़ें :