Punjab Election 2022:पंजाब में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी गलियारे में भी हलचल तेज हो रही है. तमाम पार्टियों के स्टार प्रचारक पंजाब का दौरा कर रहे हैं जनता से लुभावने वादे भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जालंधर के फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने टाउनहॉल में बैठक के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की साथ ही अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. आइए जानते हैं अरविंद केजरीवाल के भाषण की 10 बड़ी बातें.



  • केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी ने चुन-चुन कर ईमानदार लोगों को टिकट दिया है.

  • केजरीवाल ने बाबा साहेब अंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि इस बार वोट डालने जाना तो बाबा साहेब की तस्वीर अपने पास रखना और सोचना कि अंबेडकर होते तो किसे वोट देते?

  • अंबेडकर, नशा चोरों को वोट देते या रेत्ता चोरों को वोट देते या ईमानदार भगवंत मान को देते ?

  • जिसको अंबेडकर वोट देते, उसे आप लोग वोट दे देना.

  • आप संयोजक ने कहा कि पांच साल के लिए केजरीवाल और मान की जोड़ी को वोट देकर देखिए, पंजाब को खुशहाल कर देंगे.

  • पंजाब की सबसे बड़ी जररूत है कि  कट्टर ईमानदार सीएम होना चाहिए.

  • केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ बादल हैं और एक तरफ चन्नी हैं, तो एक तरफ भगवंत मान हैं, भगवंत मान सात साल से सांसद होने के बाद भी किराए के मकान में रहते हैं.

  • एक तरफ ऐसे लोग हैं जिन पर नशा और रेता बेचने का आरोप है तो दूसरी तरफ ईमानदार व्यक्ति है.

  • केजरीवाल ने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन पर रेता चोरी के आरोप हैं. रेड में घर से नोटों की गड्डियां मिली हैं.

  • इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि बेअदबी करने वालों को कड़ी सजा कैसे दी जाए. कैसे पंजाब की खेती और उद्दयोग की वापसी हो और नशा मुक्त पंजाब हो इसे लेकर भगवंत मान के साथ व किसानों और अन्य लोगों के साथ बैठक घंटों मंथन किया है.






पंजाब में 20 फरवरी को होगा मतदान


बता के कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को अन्य राज्यों के साथ ही पंजाब चुनवा के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि पंजाब में किस पार्टी की सरकार बनेगी.


ये भी पढ़ें


Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस सीएम के चेहरे के साथ लड़ेगी चुनाव, आज राहुल गांधी कर सकते हैं बड़ा एलान


Punjab Weather Report: पंजाब में अभी नहीं पलटेगा मौसम, शीत लहर और कोहरे में ही काटनी पड़ेगी जनवरी