Punjab Election 2022: पंजाब में इस बार किस पार्टी की बन सकती है सरकार? सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े
Punjab Election 2022: पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सर्वे के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की गई है कि इस बार जनता का झुकाव किस पार्टी की तरफ है. जानिए
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है. तारीखों का एलान होते ही तमाम पार्टियां अब अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही हैं. इन सबके बीच जनता की राय जानने के लिए चुनावी सर्वे भी हो रहे हैं. इन सर्वों के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस बार जनता का झुकाव किस पार्टी की तरफ है. पंजाब की बात है को इस बार प्रदेश में आप बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हाल ही में रिप्लबिक भारत और PMARQ द्वारा 5 जनवरी से 16 जनवरी के बीच कराए गए सर्वे में दिलचस्प आंकडा देखने के मिला है. चलिए जानते हैं सर्वे के मुताबिक इस बार जनता का क्या मूड है.
आप पार्टी को मिल सकती हैं सबसे ज्यादा सीटें- सर्वे
- रिप्लबिक भारत और PMARQ के सर्वे के मुताबिक, पंजाब में आप पार्टी को 50-56 सीटें मिल सकती है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी प्रदेश में 37.8 प्रतिशत वोटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है.
- गौरतलब है कि फरवरी-मार्च में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में पंजाब अकेला राज्य है जहां कांग्रेस सत्ता में है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 35.1 प्रतिशत वोटों के साथ 42 से 48 सीटें मिल सकती है, जबकि अकाली दल को 15.8 प्रतिशत वोटों के साथ 13-17 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं भाजपा गठबंधन को 5.7 वोट प्रतिशत के साथ 1-3 सीटें नसीब हो सकती हैं.
एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक पंजाब में आप सबसे आगे
- हाल ही में एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के अनुसार 32 फीसदी लोग आम आदमी पार्टी की सरकार चाहते हैं. वहीं 27 फीसदी लोग अब भी कांग्रेस के पक्ष में हैं. जबकि अकाली दल और बसपा गठबंधन के पक्ष में केवल 11 फीसदी लोग हैं.
- वहीं सर्वे के दौरान जब लोगों से ये पूछा गया कि क्या वो पंजाब सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं. तो 66 फीसदी जनता ने कहा कि वो पंजाब सरकार से नाराज हैं और उसे बदलना चाहते हैं. वहीं 34 फीसदी वोटर्स ने माना कि वो पंजाब सरकार से न तो नाराज हैं और न ही उसे बदलना चाहते हैं.
पंजाब में चन्नी हैं सीएम के तौर पर लोगों की पहली पसंद
वहीं एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, राज्य में कैप्टन अमरिंदर सिंह को 6 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं. सुखबीर सिंह बादल को 15 फीसदी तो वहीं अरविंद केजरीवाल को 17 फीसदी, चरणजीत सिंह चन्नी को 29 फीसदी, नवजोत सिंह सिद्दू को 6 फीसदी तो भगवंत मान को 23 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी सीएम के तौर पर राज्य की जनता देखना चाहती है.
पंजाब में 20 फरवरी को होगा मतदान
गौरतलब है कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को होगी. इस बीच चुनाव आयोग ने सोमावर को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राजनीतिक दलों का पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को वोटिंग कराने के अनुरोध को मान लिया.
ये भी पढ़ें
Punjab Election: बीजेपी गठबंधन को पंजाब मिल सकती है बड़ी कामयाबी, बैंस ब्रदर्स भी बनेंगे हिस्सा