Punjab Election 2022: पंजाब में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने पहले बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ने का मन बनाया था, लेकिन लगता है अब पार्टी ने मन बना लिया है. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान है कांग्रेस ने आते-आते बहुत देर कर दी. आम आदमी पार्टी की तर्ज पर कांग्रेस को रायशुमारी करनी पड़ रही है. दरअसल सिद्धू ने जालधंर की रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सामने सीएम चेहरे का एलान करने की मांग कर दी थी और अपना दावा भी ठोंक दिया है. अब चूंकि कैप्टन की जगह चन्नी को सीएम बनाकर कांग्रेस ने पंजाब में दलित कार्ड खेला है और पार्टी सिद्धू की भी नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती इसलिए बीच का रास्ता निकालते हुए फोन कॉल अभियान की शुरूआत की गई है.
सीएम चेहरे के लिए कांग्रेस ने दिए ये तीन विकल्प
इस अभियान के तहत पार्टी पंजाब के लोगों को फोन कर सीएम चेहरे के लिए उनके मनपसंद उम्मीदवार के बार में पूछेगी. इसके लिए पार्टी ने तीन विकल्प दिए हैं. पहला विकल्प- सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), दूसरा- नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) और तीसरा विकल्प बिना चेहरे के चुनाव लड़ना है.
आम आदमी पार्टी ने भी सीएम चेहरे के लिए जनता से सुझाव मांगा था
वहीं इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जनता से सीएम चेहरे के लिए सुझाव मांगा था और फिर 21 लाख वोटरों की राय को मानते हुए भववंत मान को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया .
पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में होना है मतदान
पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग है, सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी 2017 की तरह ही वोटिंग से सिर्फ दस दिन पहले यानि 10 मार्च को मुख्यमंत्री उम्मीदवार का एलान कर सकती है . ये फैसला कांग्रेस के लिए कितनी सहीं साबित होगा इसका पता तो 10 मार्च को ही चल पाएगा अभी तो यही कहा जा सकता है बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते.
ये भी पढ़ें