(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव से पहले दल बदलने का दौर जारी, कई नेता बीजेपी में शामिल
अकाली दल छोड़कर बीजेपी में आए नेता ने कहा कि अकाली दल में परिवारवाद बहुत है, इस वजह से हमनें पार्टी बीजेपी को चुना है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. आज पंजाब के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में कई नेता बीजेपी में शामिल हुए. इनमें शिरोमणि अकाली दल के कई नेता शामिल हैं. दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी दी.
कई नेताओं ने ज्वॉइन की बीजेपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पंजाब के कई लोग बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक जगदीप सिंह नकायी, शिरोमणि अकाली दल के रवि प्रीत सिंह सिंधू, शिरोमणि अकाली दल शमशेर सिंह राय, अकाली दर के हरपाल सिंह देसुमजरा ने बीजेपी का दामन थामा है.
'इसलिए बीजेपी में हुए शामिल'
वहीं अकाली दल छोड़कर बीजेपी में आए नेता ने कहा कि जो चुनाव आयोग का जो भी फैसला होगा सब लोगों के लिए मान्य होगा. वर्चुअल प्लैटफॅार्म पर भी हमनें बहुत कुछ किया है आगे जो भी होगा हम सब तैयार हैं. अकाली दल में परिवारवाद बहुत है, इस वजह से हमनें पार्टी बीजेपी को चुना.
कांग्रेस विधायकों ने भी थामा बीजेपी का हाथ
इससे पहले हाल ही में कांग्रेस के दो विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का हाथ थामा था. इसके अलावा बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है.
ये भी पढ़ें
चुनाव से पहले रसोइयों और अनुदेशकों को CM योगी आदित्यनाथ की सौगात, इतना बढ़ाया मानदेय