Punjab News: पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के सौ वर्ष पूरा होने पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायवती ने अपने सहयोगी दल को बधाई दी है. मायावती (Mayawati) ने दावा किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की अगुवाई वाला शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी का गठबंधन जीत दर्ज करने में कामाब रहेगा. मायावती ने हालांकि शिरोमणि अकाली दल की ओर से मोगा में आयोजित रैली से दूरी बनाए रखने का फैसला किया.


मायावती ने कहा कि अकाली दल भारत की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है जो पंजाब की जनता के लिए संघर्ष करती रही है. मायावती ने कहा कि "मैं कामना करती हूं कि अगले साल पंजाब में होने वाले आम चुनाव में यहां बसपा व अकाली दल के गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बने. पंजाब में तय है कि बसपा-अकाली दल की सरकार बनेगी."


बसपा मुखिया मायावती ने कहा, "शिरोमणि अकाली दल देश की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है. अकाली दल तो पंजाब में लोगों की आवाज है. पंजाब के लिए मेरे दिल में विशेष जगह है. अकाली दल के साथ हम सरकार बनाकर पंजाब को विकास की राह पर खड़ा करेंगे."


बीएसपी के हिस्से आई हैं 17 सीटें


बीएसपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल के साथ हाथ मिलाया है. गठबंधन के तहत बीएसपी के हिस्से 20 सीटें आई हैं, जबकि 97 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल अपने उम्मीदवार उतारेगा.


बीएसपी ने अपने हिस्से आई 20 सीटों में से 17 पर अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बीएसपी मुखिया मायावती ने हालांकि गठबंधन होने के बाद से पंजाब का दौरा नहीं किया है. माना जा रहा है मायावती जल्द ही अकाली दल की किसी बड़ी रैली में शामिल हो सकती हैं.


Punjab Election 2022: चुनाव लड़ने जा रहे एसकेएम के नेताओं को योगेंद्र यादव की सलाह, नहीं करें इस बात का इस्तेमाल