Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभिनेता सोनू सूद की बहन के मालविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी के अंदर बगावत शुरू हो गई है. मोगा से कांग्रेस के विधायक डॉक्टर हरजोत कमल ने कांग्रेस का साथ छोड़ने के संकेत दिए हैं. हरजोत कमल किस पार्टी में शामिल होंगे इस पर स्थिति साफ नहीं है.


मालविका सूद ने सोमवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा है. कांग्रेस पार्टी के दोनों नेताओं की ओर से इस बात के संकेत दिए गए कि मालविका सूद को कांग्रेस मोगा विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाएगी.


इसके साथ ही डॉक्टर हरजोत कमल की टिकट कटना तय हो गया. हरजोत कमल के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के मोगा जिला कार्यलय के बाहर इस बात को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. हरजोत कमल ने कहा कि उनके समर्थकों में पार्टी के फैसले से गुस्सा है और वह उनके साथ बात करके भविष्य के बारे में फैसला लेंगे.


चन्नी ने जताई यह उम्मीद


सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने हालांकि हरजोत कमल के पार्टी में ही बने रहने की उम्मीद जताई थी. चन्नी ने कहा कि हरजोत कमल पार्टी का अहम हिस्सा हैं और भविष्य में हम उन्हें कोई नई और बड़ी जिम्मेदारी जरूर देंगे.


ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी हरजोत कमल के संपर्क में बनी हुई है. हरजोत कमल बीजेपी में कब शामिल होंगे यह तय नहीं है. पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है.


Punjab Election 2022: पंजाब में बढ़ा बीजेपी का कुनबा, चार बड़े नेता हुए पार्टी में शामिल