Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए रैली करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी औ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग की.
राहुल गांधी की मौजूदगी में सीएम चन्नी ने कहा कि हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है. पंजाब चुनावों के लिए सीएम कैंडिडेट की घोषणा करें. हम (पंजाब कांग्रेस) एक साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने मंच पर सिद्धू और कांग्रेस के अन्य नेताओं को साथ बुलाकर कहा- कोई कह दे कि हमारे बीच कोई भेद है.
इसके अलावा सिद्धू ने भी यही मांग रखी. उन्होंने कहा कि सीएम कैंडिडेट को लेकर राहुल गांधी का हर फैसला मंजूर होगा.
चन्नी और सिद्धू की मांग पर राहुल ने दिया यह जवाब
दोनों नेताओं की मांग पर राहुल गांधी ने कहा कि वह सीएम कैंडिडेट का चेहरा, कार्यकर्ताओं से पूछकर देंगे.
जालंधर की वर्चुअल रैली में राहुल गांधी ने कहा- नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ने मुझे आश्वासन दिया कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते हैं, एक ही व्यक्ति नेतृत्व करेगा. दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा व्यक्ति कसम खाकर अपनी पूरी शक्ति उसकी मदद में लगाएगा.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस , पार्टी कार्यकर्ता और पंजाब चाहता है तो फिर हम मुख्यमंत्री का निर्णय लेंगे, हम इसका निर्णय अपने कार्यकर्ताओं से पूछकर लेंगे.
राहुल गांधी ने कहा 'रास्ता आपको चुनना है. सवाल है कि आखिर पंजाब को कौन लीड करेगा. चन्नी और सिद्धू ने मुझसे कहा कि देखिए पंजाब में सबसे बड़ा सवाल है कि कांग्रेस को राज्य में कौन लीड करेगा. दोनों ने मुझे आश्वासन दिया कि जो भी लीड करेगा, कसम खाकर दूसरा अपना पूरा दम, उसकी मदद करने में लगाएगा. मैं यह सुनकर बहुत खुश हुआ.'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि दोनों (चन्नी और सिद्धू) के दिल में कांग्रेस की सोच है. बता दें गुरुवार को राहुल गांधी, पंजाब पहुंचे और चुनाव अभियान की शुरुआत की. वह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर और जलियावाला बाग भी गए. इस दौरान उनके साथ सीएम चन्नी और पंजाब कांग्रेस चीफ सिद्धू भी थे.
Mission Punjab पर Rahul Gandhi, CM Channi और Sidhu को साथ लाने की कोशिश | Punjab Election 2022