Punjab Election 2022: बिक्रम सिंह मजीठिया के नामांकन दाखिल करने पर सिद्धू ने साधा निशाना, कहा - 'हिम्मत है तो..'
पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर जंग जारी है. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया के मजीठा से नामांकन दाखिल करने पर निशाना साधा है.
Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद नजदीक है. वहीं चुनावी माहौल के बीच तमाम पार्टियां के नेताओं के जुबानी तरकश से अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जमकर तंज भरे शब्दों के तीर निकल रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोतसिंह सिद्दू ने अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया पर आज निशाना साधा.
नवजोत सिंह सिद्धू ने मजीठिया पर साधा निशाना
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, “ यदि आप (बिक्रम सिंह मजीठिया) में हिम्मत है तो मजीठा छोड़ दें और केवल अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ें.” बता दें कि सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा और अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन दाखिल करने पर ये निशाना साधा.
If you (Bikram Singh Majithia) have guts then leave Majitha and contest elections only from the Amritsar East: Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu on nomination of SAD candidate Bikram Singh Majithia who has filed nomination from Majitha & Amritsar East constituencies pic.twitter.com/JvkLBPYJFi
— ANI (@ANI) January 29, 2022
विक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स माफियाओं से रिश्ते को लेकर कानूनी मुश्किल में हैं
बता दें कि विक्रम सिंह मजीठिया अकाली दल के बड़े नेता हैं. वो लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन ड्रग्स केस में नाम आने और ड्रग्स माफियाओं से रिश्तों के आरोपों के बाद वो लगातार निशाने पर रहे हैं. इस मामले में उनके खिलाफ केस चल रहे हैं. इसी ड्रग्स केस में हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी.
सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया की गिरफ्तारी पर 31 जनवरी तक लगाई रोक
वहीं मजीठिया ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की हुई है. इस मामले में बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मजीठिया की गिरफ्तारी पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी थी. बहरहाल निश्चित तौर पर मजीठिया कानूनी रुप से मुसीबत में हैं. लेकिन वो सिद्धू की सियासी मुसीबत भी बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Morning News: शिमला के समेत हिमाचल के 4 जिलों में तापमान शून्य के नीचे