Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के एजुकेशन मॉडल पर उठाए सवाल, केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को सवालों के घेरे में खड़ा किया है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एजुकेशन मॉडल पर हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में टीचर्स की 45 फीसदी पोस्ट खाली हैं.
सिद्धू का कहना है कि दिल्ली सरकार गेस्ट टीचर्स से दिहाड़ी पर काम करवा रही है. सिद्धू ने कहा, ''दिल्ली का शिक्षा मॉडल संविदा मॉडल है. दिल्ली सरकार के 1031 स्कूल हैं, जबकि सिर्फ 196 स्कूलों में प्रधानाचार्य है. शिक्षकों के 45 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं और स्कूलों का संचालन 22,000 अतिथि शिक्षकों द्वारा दिहाड़ी के आधार पर किया जा रहा है, जिनका अनुबंध हर 15 दिन पर नवीकृत किया जाता है.''
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख ने कहा कि दिल्ली में 2015 में शिक्षकों के 12,515 पद रिक्त थे, लेकिन 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 19,907 हो गया. नवजोत सिंह सिद्धू का आरोप है कि दिल्ली सरकार गेस्ट टीचर्स के जरिए इन पदों को भर रही है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने लगाए गंभीर आरोप
सिद्धू का आरोप है कि दिल्ली में टीचर्स की स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने कहा, ''आप ने संविदा शिक्षकों को स्थायी कर्मचारियों के समान वेतन देने का वादा किया था, लेकिन अतिथि शिक्षकों के होने से स्थिति और खराब हो गई. स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से आप स्वयंसेवक सरकारी फंड से सालाना पांच लाख रुपये कमाते हैं, जो पहले स्कूल के विकास के लिए था.''
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी पर हमला बोलने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ गेस्ट टीचर्स के धरने में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार के खिलाफ गेस्ट टीचर्स के धरने में शामिल हो चुके हैं.