पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह के सवाल पर आज पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल कांग्रेस आलाकमान द्वारा पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस घोषित किया गया है, जबकि इसके पहले नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम फेस बनाये जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज थी.


ऐसे में कांग्रेस में आंतरिक कलह के मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने आज साफ कर दिया है कि ऐसी कोई बात नहीं है. राहुल गांधी का फैसला सभी को मंजूर है. उन्होंने कहा ''कहां है कांग्रेस में अंदरूनी कलह? राहुल गांधी ने फैसला दिया है और हम सभी ने उसका स्वागत किया है. आलाकमान के फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं ''. 



बता दें कि इससे पहले सिद्धू ने पार्टी आलाकमान पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, जो टॉप पर लोग हैं वे एक "कमजोर" सीएम चाहते हैं ” जो उनके कहे अनुसार चले. सिद्धू ने कहा था कि, "सीएम के हाथ में होता है राज्य को नया बनाना. पंजाब को अगर नया बनाना है तो ये सीएम के हाथ में है. ऊपर बैठे लोग एक कमजोर सीएम चाहते हैं जो उनके इशारे पर नाचे." 


पंजाब में 20 फरवरी को होना है मतदान


पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान होना है. 20 फरवरी को मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देंगे. वहीं 10 मार्च को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.


गौरतलब है कि पंजाब में सत्ता में दोबारा वापसी के लिए प्रचार में जुटे राहुल गांधी ने एलान करते हुए कहा था कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा होंगे.


इसे भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव में दो उम्मीदवारों ने छिपाई अपराधी होने की जानकारी, EC ने दर्ज किया केस


हरियाणा के जेल मंत्री ने राम रहीम की फरलो को लेकर दी सफाई, बोले- इसे पंजाब चुनाव से जोड़ना गलत