Navjot Kaur Sidhu responds to Suman Toor: पंजाब की राजनीति में शुक्रवार को उस समय हलचल मच गई जब राज्य की कांग्रेस इकाई के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Singh Sidhu) के खिलाफ उनकी बहन सुमन तूर ने प्रेस वार्ता कर उन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा 'जो परिवार का नहीं हो सका वह किसी और का क्या होगा.'


सुमन तूर के इन आरोपों पर नवजोत सिद्धू की पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने जवाब दिया है. नवजोत कौर ने कहा- 'मैं उन्हें नहीं जानती. उनके (नवजोत सिंह सिद्धू) पिता की पहली पत्नी से दो बेटियां थीं. मैं उसे नहीं जानती.'



बता दें सुमन तूर का आरोप है कि ने साल 1986 में पिता भगवंत सिद्धू के निधन के बाद नवजोत सिद्धू ने बूढ़ी मां को छोड़ दिया. साल 1989 में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनका भी देहांत हो गया.


सुमन तूर ने लगाए यह गंभीर आरोप
राजधानी चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान भावुक सुमन ने कहा- नवजोत सिद्धू ने पैसे के पीछे मां को लावारिस कर दिया. भले ही नवजोत सिद्धू ने करोड़ों कमाए हों, पर वह परिवार का न हो सका. बहन ने कहा कि उन्होंने नवजोत सिद्धू को कई मैसेज भेजे कि उससे बात कर ले, लेकिन उन्हें ब्लॉक कर दिया गया.


सुमन तूर ने दावा किया कि उनकी एक और बहन थी. जिसकी मौत हो चुकी है. उन्होंने दावा किया कि जब बहन की मौत हुई तो भांजी अकेली थी. वह स्पेशल चाइल्ड थी. सुमन तूर ने कहा कि वह स्पेशल चाइल्ड को अपने साथ अमेरिका ले गईं. सुमन तूर ने कहा कि नवजोत सिद्धू हर चीज को प्रूफ के साथ बताते हैं. वह चाहती हैं कि मां का प्रूफ भी जरूर दें. 


Punjab News: Navjot Singh Sidhu की बहन सुमन तूर का बड़ा आरोप, कहा- प्रापर्टी पर कब्जा कर मां और बहनों को बेघर किया


Chandigarh News: चंडीगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों की सैलरी बढ़ी, NHM और NAS स्टाफ की मांगे मानने पर मजबूर हुआ प्रशासन