Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को नामांकन करेंगे. उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर दी है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया-कल 11.15 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगा.
नवजोत सिद्धू, पंजाब की अमृतसर पूर्वी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने डॉक्टर जगमोहन सिंह राजू (आईएएस) को टिकट दिया है.
बिक्रम मजीठिया भी हैं अमृतसर पूर्व से दावेदार
जगमोहन के अलावा नवजोत सिद्धू के अलावा, शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया भी इसी सीट से दावेदार हैं. उन्होंने शुक्रवार को नामांकन किया. नामांकन दाखिल करने के बाद अकाली दल के नेता ने कांग्रेस नेता पर 'असफल' रहने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा 'अमृतसर पूर्व कोई विकास नहीं हुआ है. अगर सीएम चन्नी नवजोत सिद्धू को सीएम नहीं बनाएंगे, तो वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग का मुखिया बनने के लिए पाकिस्तान भी जा सकते हैं. लोग उनके मॉडल्स को एक्सपोज कर रहे हैं. मजीठिया ने आरोप लगाया जो अपनी मां के नहीं हो सकते हैं, वो आपके क्या होंगे.'
मजीठिया ने कहा, 'पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू एक असफल मॉडल हैं.' जगमोहन, बिक्रम मजीठिया, नवजोत सिंह सिद्धू, के अलावा आम आदमी पार्टी से जीवन जोत कौर प्रत्याशी हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर नवजोत सिद्धू ने 60.68 प्रतिशत वोट पाकर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी के राकेश कुमार हनी दूसरे नंबर पर थे.
वहीं AAP के सरबजोत सिंह धांजल तीसरे नंबर थे. इसके अलावा मनदीप सिंह मन्ना चौथे पर थे. वहीं सीपीआई के बलदेव सिंह नंबर 5 पर थे. बता दें पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.
Punjab Election 2022: निर्दलीय मैदान में उतरे सीएम चन्नी के भाई मनोहर सिंह, बस्सी पठाना से भरा पर्चा