Punjab Election 2022: ‘कांग्रेस के ‘युवराज’ के कार्यक्रम की वजह से मेरा हवाई जहाज उड़ने नहीं दिया गया था’, पीएम मोदी ने सुनाया 2014 का वाकया
PM Narendra Modi In Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि साल 2014 के चुनाव के दौरान कांग्रेस ने पठानकोट में उनका हेलीकॉप्टर रोक दिया था.
Punjab Election News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को पंजाब स्थित जालंधर (Jalandhar News) में चुनावी रैली की. इस दौरान पीएम ने दावा किया साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान उनका हेलिकॉप्टर राज्य स्थित पठानकोट में रोक दिया था. पीएम ने जालंधर की रैली में यह दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उड़ान भरनी थी, इसलिए उनके हेलिकॉप्टर को रोका गया जिसकी वजह से वह कुछ दौरे नहीं कर पाए. प्रधानमंत्री का यह दावा ऐसे समय में आया है जब पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने दावा किया है कि अनुमति होने के बाद भी होशियारपुर (Hosiarpur) की रैली में नहीं आ पाए.
पीएम मोदी ने कहा "इनका चरित्र कैसा है मैं आपको बताता हूं... 2014 का जब चुनाव था... मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था और भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. और मैं चुनाव अभियान के लिए पूरे देश में दौड़ रहा था. राज्य के मुख्यमंत्री के नाते वहां (गुजरात) का काम भी करता था."
मेरे हवाई जहाज को उड़ने नहीं दिया...
पीएम ने कहा- "एक दिन हुआ ऐसा कि मुझे पठानकोट आना था और पठानकोट से हेलिकॉप्टर लेकर हिमाचल जाना था. आप हैरान हो जाएंगे. .. कांग्रेस के नामदार, उनके युवराज...वो सिंपली एक पार्टी के एमपी थे और कुछ नहीं थे... उस दिन उनका भी अमृतसर के आसपास कोई कार्यक्रम था. मेरे हवाई जहाज को उड़ने नहीं दिया गया."
प्रधानमंत्री ने कहा- "मुझे पठानकोट पहुंचने में 1-डेढ़ घंटा देरी हुई. जब पठानकोट पहुंचा तो मेरे हेलिकॉप्टर को नहीं नहीं उड़ने दिया. क्यों..क्योंकि उनके युवराज पंजाब के किसी दूसरे कोने में आने वाले थे... इसलिए मुझे हवाई यात्रा करने से रोक दिया गया था... ऐसा सत्ता का दुरुपयोग... एक परिवार के लिए कैसा होता था..."
दो कार्यक्रम कैंसल करने पड़े- पीएम मोदी
पीएम ने कहा- "हेलिकॉप्टर सूर्यास्त होने तक ही चल सकता था. सूर्यास्त होने से पहले उड़ जाना पड़ता था... मेरे हिमाचल के दो कार्यक्रम उस समय इतनी दौड़ धूप के बीच कैंसल करने पड़े थे."
पीएम मोदी ने कहा "अपने विरोधियों को रोकना.. परेशान करना... ये कांग्रेस के कारनामे रहे हुए हैं... इस प्रकार की परेशानियां कांग्रेस पिछले 50-60 साल जब भी मौका मिला है.. यही करती रही है..."
बता दें पंजाब में 20 फरवरी को 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी. पंजाब में बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (ढींढसा) साथ चुनाव लड़ रही है.
Punjab Election 2022: पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर हुईं बागी, बीजेपी की बैठक में लिया हिस्सा