Punjab Assembly Election 2022: राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र को कानूनी दस्तावेज बनाया जाना चाहिए, ताकि वे सत्ता में आने के बाद अपने वादों को पूरा कर सकें. पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.


पूर्व मुख्यमंत्री ने आज लांबी में एक समारोह के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि राज्य सरकार दावा कर रही है कि उसने हजारों कर्मचारियों की नौकरियों को नियमित कर दिया है, लेकिन कर्मचारी अभी भी विरोध दर्ज करा रहे हैं.” उन्होंने कहा कि सरकार ने उन कपास उत्पादकों को पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया, जिनकी फसल कीटों के हमले की वजह से ख़राब हो गई थी. 


पंजाब की सत्ता में वापसी करना चाहती है शिरोमणि अकाली दल


बता दें कि इसबार शिरोमणि अकाली दल पंजाब की सत्ता में वापसी के लिए कोई कसर नहीं रहने देना चाहती है. कांग्रेस पार्टी पहले ही चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का पहला दलित सीएम बनाकर अपने विरोधियों पर बढ़त हासिल कर चुकी है. कांग्रेस के इस दांव को मात देने के लिए अकाली दल ने भी रणनीति तैयार कर ली है. पंजाब विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं. जानकारी के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए समझौते के तहत अकाली दल 97 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा जबकि 20 सीटें बीएसपी के हिस्से आएंगी. अकाली दल की ओर से अभी तक 84 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान हो चुका है. 


ये भी पढ़ें :-


Punjab Election 2022: पंजाब के शिक्षा मंत्री ने स्वीकारा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का चैलेंज, कही ये बात


Mohali News: अरविंद केजरीवाल ने कहा- पंजाब में सरकार बनने पर शिक्षकों की नौकरी स्थाई करेंगे