Punjab Election 2022: गुरदासपुर में कादियां विधानसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बजावा और उनके भाई फतेह बाजवा दोनों ही दावा ठोंकते नज़र आ रहे हैं. कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि वह गुरदासपुर में कादियां से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद उनके छोटे भाई और वर्तमान विधायक फतेह जंग बाजवा ने कादियां सीट पर अपनी उम्मीदवारी पेश की.
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि वह इस बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आएंगे. उन्होंने कहा, ''सब चीजों पर पार्टी आलाकमान से चर्चा कर ली गई है और मुझे हरी झंडी मिल गई है. मैंने पारंपरिक सीट कादियां से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.''
फतेह जंग बाजवा के बारे में पूछे जाने पर जो कादियां से वर्तमान विधायक उनको लेकर प्रताप सिंह बाजवा ने ज्यादा कुछ नहीं कहा है. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ''मुझे नहीं पता उनका क्या होगा. इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सका.''
कादियां विधानसभा सीट पर रहा है बाजवा परिवार का कब्जा
फतेह सिंह बाजवा हालांकि अपनी सीट को लेकर आश्वस्त नज़र आ रहे हैं. विधायक ने कहा कि वह अपने परिवार की पारंपरिक सीट से पार्टी के प्रत्याशी होंगे और उन्हें पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन हासिल है.
बता दें कि प्रताप सिंह बाजवा ने 2009 के लोकसभा चुनाव में गुरुदासपुर से बीजेपी के दिवंत नेता विनोद खन्ना को मात दी थी. 2012 के विधानसभा चुनाव में कादियां विधानसभा सीट से प्रताप सिंह बाजवा की पत्नी ने करीब 16000 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रताप सिंह बाजवा के भाई फतेह सिंह इस सीट पर करीब 12000 वोट के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे.