Punjab Election 2022: पंजाब में प्रचार थमने से कुछ घंटे पहले चरणजीत सिंह चन्नी बोले- भले मैं सीएम कैंडिडेट हूं लेकिन...
Punjab election News: पंजाब में विधानसभा के लिए शुक्रवार शाम प्रचार थम जाएंगे इससे पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस वार्ता की.
Punjab election 2002: पंजाब में मतदान के लिए प्रचार खत्म होने से कुछ घंटे पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने प्रेस वार्ता की.इस दौरान पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी किया. प्रेस वार्ता में घोषणापत्र का जिक्र करते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि पार्टी ने मुझे सीएम कैंडिडेट भले चुना है लेकिन सरकार बनेगी तो टीम के साथ काम होगा जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा कि हम हर वर्ग के बच्चों की पढ़ाई के लिए चल रही योजनाओं को और मजबूत करेंगे साथ ही स्कॉरशिप प्लान भी लाएंगे.
सीएम ने कहा कि हमें सबसे ज्यादा जोर पढ़ाई पर देना है. उन्होंने कहा कि हम सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा शुरू कराएंगे. सीएम ने दावा किया कि अगर हमें मौका मिला तो 6 महीने के भीतर राज्य में एक भी कच्चा मकान नहीं रहेगा. सरकार बनते ही सबसे पहले 1 लाख नौकरियों के लिए काम शुरू हो जाएगा.
किसी भी कीमत पर सत्ता चाहती है आप- चन्नी
उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी की नौकरी पक्की होगी. मुझे 3 महीने मिले और इसमें जिन भी समस्याओं का हल हो सकता था , वह किया गया. आगे मौका मिलेगा तो हम इस क्षेत्र में और भी काम करेंगे.
आम आदमी पर हमला बोलते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि वह झूठ की बुनियाद पर लड़ाई लड़ते हैं. वह मदद के लिए खालिस्तानियों को चिट्ठी लिख चुके हैं. सीएम ने कहा कि मैं तो सीएम केजरीवाल को समझदार इंसान समझता था लेकिन वह स्थिर नहीं हैं और किसी भी कीमत पर सरकार बनाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे और लोगों को स्थिर सरकार देंगे. सीएम ने कहा कि मुझे 111 दिन मिले और मैंने हर दिन काम किया. उन्होंने कि हम सिद्धू के साथ मिलकर काम करेंगे. कभी पंजाब के लोगों को शिकायत नहीं होंने देंगे.
कांग्रेस ने किये हैं ये वादे-
- पंजाब कांग्रेस ने एक लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है.
- कांग्रेस के घोषणापत्र में पंजाब की महिलाओं को प्रति माह 1,100 रुपये और प्रति वर्ष 8 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है.
- कांग्रेस ने सरकारी एजेंसियों द्वारा तिलहन, दाल, मक्का की खरीद का वादा किया है.
- नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि शराब बिक्री, बालू खनन के लिए निगम बनाकर माफिया राज खत्म करेगी कांग्रेस सरकार
पंजाब कांग्रेस चीफ ने कही यह बात
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हमारा पूरा प्रचार, पॉजिटिविटी पर केंद्रित रहा. हम लोगों की जिन्दगी में बदलाव लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि माफियाराज खत्म करने के लिए हम 13 प्वाइंट एजेंडा पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि हम शराब के लिए निगमीकरण करेंगे और अवैध रेत खनन कम करेंगे. इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन को लेकर भी अहम फैसले लेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल, झूठ और गलत बोलते हैं. हमारे वादों में शोध और अनुभव की झलक है. सिद्धू ने दावा किया कि सरकार बनने पर अहम कागजात लोगों को उनके घर बैठे ही मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Punjab Election 2022: शिवसेना ने कांग्रेस पर जाहिर की नाराजगी, चरणजीत चन्नी के बयान पर खड़े किए सवाल