Punjab Election 2022: पंजाब में मतदान की तारीक नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों का लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में रविवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanaka Gandhi Vadra) ने धूरी विधानसभा क्षेत्र (Dhuri assembly constituency)में किसानों से मुलाकात की और उनके साथ भोजन किया. इस दौरान उनके साथ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) भी मौजूद रहे. बता दें धूरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और लोकसभा सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) उम्मीदवार हैं. पार्टी ने उन्हें सीएम कैंडिडेट घोषित किया है.
इस सीट से कांग्रेस ने दलवीर सिंह गोल्डी, बीदेपी ने रणदीप सिंह देओल, शिअद ने प्रकाश चंद गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. साल 2017 के चुनाव में दलवीर सिंह गोल्डी ने तीन हजार से अधिक मतों से आप के उम्मीदवार जसवीर सिंह को मात दी थी. कांग्रेस इस जुगत में है कि वह इस सीट पर फिर से फतह हासिल कर सके ताकि आम आदमी पार्टी को आगामी चुनाव में तगड़ा झटका लगे.
BJP और AAP का गठबंधन हुआ बेनकाब- प्रियंका
धूरी में ही एक सभा के दौरान प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा- "बीजेपी और आप ने सिर्फ दुष्प्रचार किया. दूसरी तरफ कांग्रेस ने ऐसी सरकार दी है जिसने अगले 5 साल के लिए पंजाब के विकास और समृद्धि की नींव रखी है."
कांग्रेस नेता ने कहा "मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) के गुजरात मॉडल की तरह केजरीवाल (सीएम अरविंद केजरीवाल)का दिल्ली मॉडल भी एक धोखा है. उनका अपवित्र गठबंधन पंजाब की जनता के सामने बेनकाब हो गया है."
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को एक मौका और दें- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने कहा "हम अपने किसानों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते. उनके परिवार के सदस्यों द्वारा दिखाया गया साहस पंजाबियत की असली परिभाषा है."
प्रियंका गांधी ने कहा "सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को एक मौका दीजिए - आपके हित के लिए एक सरकार बनाने का, मौका दीजिए पंजाब को फिर से मजबूत बनाने का, उस पंजाबियत को जिस पर आप सभी को गर्व है. उसी पंजाबियत को उभार कर मजबूत बनाने का मौका दीजिए."