Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 117 सीटों पर रविवार को मतदान जारी है. इस दौरान कांग्रेस की पंजाब यूनिट (Punjab Congess) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि इस लड़ाई में बहुत सोच समझ कर वोट डालना चाहिए. यह इलेक्शन सिर्फ अगले इलेक्शन के लिए नहीं बल्कि अगली पीढ़ी के लिए है. उन्होंने पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congres) के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के सर्वेसर्वा बादल परिवार (Badal Family) पर भी जुबानी हमला किया.


नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि एक पीढ़ी हमने आतंकवाद में, दूसरी नशे में और तीसरी पीढ़ी 70 हजार करोड़ की संपत्तियां बेचकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज इस दोराहे पर लोगों को सोचना होगा कि वह बदलाव चाहते हैं या वही पुरानी रवायत चाहते हैं.  


लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे- कांग्रेस नेता
उन्होंने कहा कि माफिया अपने अस्तित्व को बचाने लिए इकट्ठे हो कर आगे आए हैं लेकिन ऐसा जवाब देंगे कि याद रहेगा.


कांग्रेस नेता ने कहा कि एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह की माफिया व्यवस्था है. दूसरी तरफ वह लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं. हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया, इसलिए, आज हमें सावधानी से मतदान करना है. बदलाव लाने के लिए लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे.


अमृतसर सीट से प्रत्याशी हैं नवजोत सिंह सिद्धू
बता दें नवजोत सिंह सिद्धू भी अमृतसर पूर्वी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.  शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया और आम आदमी पार्टी से जीवनजोत कौर भी इस सीट से उम्मीदवार हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस नेता ने इसी सीट से जीत दर्ज की थी और तत्कालीन सीएम अमरिंदर सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे.


दूसरी ओर साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर नवजोत सिंह की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू विधायक चुनी गईं थीं.


यह भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: राकेश टिकैत ने किया केजरीवाल का समर्थन, कुमार विश्वास को लेकर कही ये बात


Punjab Election 2022: कुमार विश्वास के बाद अब अनिल विज ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा- वोट डालने से पहले जनता को दें इसका जवाब