Punjab Election 2022 : पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और फेमस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दें कि साल 2017 में नवजोत सिंह सिद्धू ने इसी से सीट से विधायकी का चुनाव जीता था. इन विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने उनके खिलाफ डॉक्टर जगमोहन सिंह राजू को टिकट दिया है.
नवजोत ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
वहीं इससे पहले शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने नामांकन के लिए जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं अपना नामांकन शनिवार को 11:15 बजे भरूंगा. बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया भी इसी सीट से दावेदार हैं. उन्होंने अपना नामांकन शुक्रवार को भरा था.
सीएम ने किया नवजोत सिंह का बचाव
वहीं इससे पहले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर पाकिस्तान के साथ संबंध होने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिद्धू का बचाव किया है. उन्होंने अमरिंदर सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि 'कैप्टन अमरिंदर सिंह एक 'चला हुआ पटाखा' है. उन्होंने अपनी ही पार्टी, किसानों और पंजाब के लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है. अब उसे कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है.'
20 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान होने वाला है. पंजाब चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022 : अरबपति हैं रामपुर के नवाब काजिम अली खान, जानिए उनके खजाने में कितनी धन-दौलत है
राजस्थान में फर्जी डिग्री, डिप्लोमा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बिहार से जुड़े तार...3 गिरफ्तार