Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का चेहरा किसे बनाएगी इसका एलान होना बाकी है. उससे पहले पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि हाईकमान का फैसला सबको स्वीकार होगा.


छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में एक प्रेस वार्त के दौरान सिद्धू ने कहा- 'कांग्रेस आलाकमान जो भी फैसला करेगा, हर कोई उसे स्वीकार और समर्थन करेगा.'


पंजाब कांग्रेस चीफ ने बताया हजारों नौकरियों का प्लान
इसके अलावा प्रेस वार्ता में पंजाब कांग्रेस चीफ ने कहा कि रेत खनन विभाग में 50 हजार और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में 70 हजार के करीब लोगों को नौकरी मिलेगी.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो 1 लाख खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा. टीचर समेत सभी कर्मचारियों की नौकरी पक्की की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में 20 हजार नौकरियां दी जाएंगे और डॉक्टरों से कंसल्टेशन के लिए टेली कंसल्टेशन की सुविधा होगी जिससे रोजगार पैदा होगा.


इसके अलावा प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ के सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- 'कुछ देशों में की क्रिकेट टीम में 11 के अलावा 2 अतिरिक्त खिलाड़ी होते हैं. इसी तरह, बीजेपी तो चुनाव लड़ रही है, लेकिन उसके साथ सीबीआई , ईडी, आईटी और डीआरआई भी चुनाव लड़ रहे हैं. अगर नोटबंदी में सारा काला धन खत्म हो गया, तो यह सब कहां से आ रहा है?'


राहुल गांधी के सामने नवजोत सिद्धू-सीएम चन्नी ने रखी थी यह मांग
गौरतलब है बीते दिनों जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पंजाब में एक वर्चुअल रैली के लिए गए थे, तब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिद्धू ने सीएम कैंडिडेट की मांग की थी.


राहुल गांधी की मौजूदगी में सीएम चन्नी ने कहा था कि हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है. पंजाब चुनाव के लिए सीएम कैंडिडेट की घोषणा करें. हम (पंजाब कांग्रेस) एक साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने मंच पर नवजोत सिद्धू और कांग्रेस के अन्य नेताओं को साथ बुलाकर कहा था- 'कोई कह दे कि हमारे बीच कोई भेद है.'


बता दें पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी.


Punjab Election 2022: मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के दो सीटों से चुनाव लड़ने पर अरविंद केजरीवाल ने दी ये प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा


74 साल बाद पाकिस्तान में रहने वाले भाई से मिलने का रास्ता साफ, पाक सरकार ने दिया वीजा