Amritsar News: ड्रग्स केस में फंसे विक्रम मजीठिया की तलाश में पंजाब में कई जगह छापेमारी, तस्वीरें वायरल
Amritsar: पंजाब पुलिस की टीमों ने ड्रग्स केस में नामजद दिग्गज अकाली नेता विक्रम मजीठिया के ठिकानों पर छापे मारे है. इसी कड़ी में मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास और कुछ करीबियों के घऱ भी पुलिस पहुंची है.
Punjab Election 2022: चुनावों से ऐन पहले पंजाब की सियासत लगातार गर्म होती दिख रही है. वहीं पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया की मुश्किलें अब और बढ़ती दिख रही हैं. ड्रग्स केस में FIR होने के बाद से मजीठिया की तलाश की जा रही है. वहीं अब खबर है कि मजीठिया की अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. तस्वीरें सामने आते ही पंजाब पुलिस ने मजीठिया की तलाश में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है. पुलिस ने चंडीगढ़, अमृतसर और खरड़ में मजीठा फार्म हाउस समेत कई जगहों पर छापेमारी की है लेकिन मजीठिया पुलिस के हाथ नहीं लगे.
तस्वीरों पर मचा बवाल
वहीं मजीठिया की तस्वीरें नई हैं या पुरानी, इसे लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है. वहीं तस्वीरों के नए पुराने होने को लेकर चल रहे विवाद पर अकाली दल की तरफ से सफाई भी आई है. अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि विक्रम मजीठिया हर साल दरबार साहिब में माथा टेकने जाते हैं. हालांकि उन्होंने साफ तौर से तो कुछ नहीं कहा है लेकिन माना जा रहा है कि मजीठिया की ये तस्वीरें हाल ही की हैं.
ड्रग्स केस में नामजद है विक्रम
दरअसल विक्रम मजीठिया के खिलाफ एक पुराने ड्रग केस में FIR दर्ज होने के बाद से ही वो अंडरग्राउंड हैं. पुलिस लगातार मजीठिया की तलाश कर रही है और ये मामला प्रदेश में सियासी उबाल की वजह भी बन चुका है. अकाली दल की तरफ से इसे सरकार की राजनीतिक द्वेष के चलते कार्रवाई कहा गया है. हालांकि मजीठिया ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है जिसपर 5 जनवरी को सुनवाई होनी है.
ये भी पढ़ें-
Omicron Alert Delhi: कोरोना नियमों की अनदेखी करना पड़ा भारी, दिल्ली की दो मार्केट को किया गया बंद