Punjab Election 2022: राहुल गांधी अमृतसर से करेंगे प्रचार अभियान की शुरुआत, सीएम का चेहरा घोषित करने का है दबाव
Punjab Election: पंजाब कांग्रेस नेताओं की आपसी कलह से जूझ रही है. राहुल गांधी के लिए पंजाब का दौरा आसान नहीं रहने वाला है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी आज से अपने प्रचार अभियान को तेज करने जा रही है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पंजाब दौरा शुरू हो गया है. गुरुवार को राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के साथ अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे. इसके बाद जालंधर में राहुल गांधी पार्टी की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे और दिल्ली के लिए वापस उड़ान भर लेंगे.
कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर बताया है कि राहुल गांधी दिल्ली से सीधे अमृतसर पहुंचेंगे. बाद में राहुल गांधी अमृतसर से जालंधर जाएंगे. पंजाब कांग्रेस के नेता इस इंतजार में हैं कि राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान सीएम के कैडिंडेट का एलान करते है या नहीं.
कांग्रेस पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में किसी को भी चेहरा घोषित करने से बच रही है. कांग्रेस पार्टी बार बार दावा कर रही है कि वह चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के भीतर किसी एक को सीएम उम्मीदवार घोषित करने का दबाव बढ़ता जा रहा है.
चन्नी और सिद्धू बना रहे हैं दबाव
2017 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अपने पंजाब दौरे के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम का उम्मीदवार घोषित किया था. कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि राहुल गांधी इस बार भी वैसा ही कोई एलान करें.
पंजाब सरकार के कई मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा बनाने की मांग कर चुके हैं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू अपने पंजाब मॉडल के जरिए लगातार पार्टी हाईकमान पर सीएम का चेहरा बनाने को लेकर दबाव बना रहे हैं. हालांकि जो सीएम उम्मीदवार को लेकर जो सर्वे सामने आए हैं उनमें चरणजीत सिंह चन्नी बाकी नेताओं पर भारी पड़ते नज़र आ रहे हैं.
Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू को चुनौती देंगे बिक्रम मजीठिया, अमृतसर ईस्ट से लड़ेंगे चुनाव