(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022: सुखबीर सिंह बादल का एलान- सत्ता में आने पर बीएसपी से बनेगा डिप्टी सीएम
Punjab News: सुखबीर सिंह बादल ने अपनी सहयोगी बीएसपी के लिए बड़ा एलान किया है. बीएसपी पंजाब में 20 सीटों पर किस्मत आजमा रही है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) ने बीएसपी के साथ हाथ मिलाया है. शिरोमणि अकाली दल की ओर से डिप्टी सीएम के उम्मीदवार को लेकर अहम एलान किया गया है. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि राज्य में अगर अकाली-बीएसपी गठबंधन यदि सत्ता में आता है तो प्रदेश के दो उप मुख्यमंत्रियों में से एक मायावती की अगुवाई वाली पार्टी से होगा.
शिरोमणि अकाली दल के मुखिया ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर हमारी सरकार बनती है तो डिप्टी सीएम का पद बीएसपी को दिया जाएगा. सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''मैं यह घोषणा कर चुका हूं कि एक उपमुख्यमंत्री बीएसपी से होगा.''
शिरोमणि अकाली दल ने इससे पहले कहा था कि अगले साल पंजाब में होने वाले विधनसभा चुनाव के बाद यदि बहुजन समाज पार्टी के साथ उसका गठबंधन सत्ता में आता है तो एक अनुसूचित जाति और एक हिंदू विधायक को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी.
20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है बीएसपी
पंजाब में 2022 के शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये शिरोमणि अकाली दल ने बीएसपी के साथ गठबंधन किया है. सीटों के समझौते के तहत प्रदेश के 117 विधानसभा सीटों में से बसपा 20 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबिक शेष पर शिअद का उम्मीदवार होगा.
उम्मीदवारों के नाम का एलान करने के मामले में भी शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी का गठबंधन काफी आगे नज़र आ रहा है. बीएसपी ने अब तक अपने हिस्से के 20 में से 17 उम्मीदवार घोषित किए हैं जबकि शिरोमणि अकाली दल 91 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुका है.
Punjab News: गुरनाम सिंह चढूनी का मिशन पंजाब जारी रहेगा, विधानसभा चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार